Homeराज्य-शहरचंडीगढ़ पुलिस चौकी में यूथ अवॉर्डी का पिटाई मामला: बोला-3 नहीं...

चंडीगढ़ पुलिस चौकी में यूथ अवॉर्डी का पिटाई मामला: बोला-3 नहीं 4 थे पुलिसकर्मी, लाइन हाजिर नहीं, FIR हो; चौथे को बचा रहे – Chandigarh News


मारपीट के बाद घायल रोहित को स्ट्रेचर पर ले जाते हुए।

चंडीगढ़ में राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता और समाज सेवा के लिए रूस में भी सम्मानित हो चुके नेशनल यूथ अवॉर्डी रोहित कुमार ने पुलिस चौकी में उनके साथ मारपीट के आरोप लगाए थे। इसके बाद 2 ASI और 1 कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर किया गया। रोहित कुमार ने कहा कि इन्हे

.

उन्होंने कहा कि ये 3 नहीं बल्कि 4 थे, एक और था जिसे बचाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन वो चुप कर नहीं बैठेगा। न्याय के लिए कोर्ट तक जाएंगा। बता दें कि मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अफसरों ने ASI सेवा सिंह, ASI रणजीत सिंह और कॉन्स्टेबल दीपक को लाइन हाजिर कर दिया था।

नेशनल यूथ अवार्डी रोहित।

इंसाफ नहीं मिला तो जाऊंगा कोर्ट

रोहित ने कहा कि अगर उसे चंडीगढ़ पुलिस विभाग के सीनियर अफसरों द्वारा इंसाफ नहीं मिला, तो वह कोर्ट जाकर इंसाफ की मांग करेगा। डीएसपी जस्विंदर सिंह उनके बयान दर्ज करके लेकर गए हैं।

उन्हें भी उन्होंने यही बोला है कि जल्द इन सभी पर कार्रवाई की जाए। अगर एक नेशनल यूथ अवार्डी से, वो भी पुलिस स्टेशन में बिना किसी कसूर के, ऐसी हरकत की गई है, तो आम जनता के साथ कैसा होता होगा। इसलिए वो तब तक अपनी लड़ाई लड़ेंगे, जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिल जाता।

अभी तक उनकी चोटें भी अच्छे से ठीक नहीं हुई हैं। वो उसी दिन से ज्यादातर घर पर ही आराम कर रहे हैं। मारपीट के बाद रोहित का अंगूठा टूट गया, सिर और चेहरे पर सूजन आ गई, और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट पहुंची।

शिकायत दर्ज करवाने गए थे चौकी

पीड़ित रोहित ने बताया कि वह और उसका दोस्त गोबिंद शनिवार शाम हल्लोमाजरा चौकी पहुंचे थे, जहां उनकी दो परिचित लड़कियां अपने पिता के खिलाफ शारीरिक शोषण की शिकायत दर्ज कराने आई थीं।

रोहित का आरोप है कि पुलिस ने लड़कियों की मदद करने के बजाय उन्हें थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। जब रोहित और उसके दोस्त ने पुलिस से मानवता दिखाने की अपील की, तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें भी बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।

लोगों ने भी अपने मोबाइल में बनाई वीडियो

जानकारी अनुसार, पुलिस चौकी में भी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिसमें सब कैद हुआ है। इसके अलावा, वहां मौजूद लोगों ने भी अपने मोबाइल में वीडियो बनाई, जिसमें रोहित घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा दिख रहा है, जबकि पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं। रोहित और गोबिंद का आरोप है कि चौकी में मौजूद पुलिसवालों ने उनसे मारपीट की। वे नशे की हालत में थे और उन्होंने डंडों, लात-घूंसों से बुरी तरह मारा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version