Homeउत्तर प्रदेशमहिला को डिजिटल अरेस्ट कर 55 हजार का साइबर फ्राड: पुलिस...

महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 55 हजार का साइबर फ्राड: पुलिस अधिकारी बन अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी, कहा पैसे भेजो वरना बच्चों को मार दूंगा – Varanasi News



वाराणसी में महिला को डिजिटल अरेस्ट कर साइबर फ्राड।

वाराणसी के कैंट थाने पर डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगी का मामला सामने आया है। फुलवरिया निवासी एक महिला को साइबर जालसाजों ने एक घंटे से अधिक डिजिटल अरेस्ट रखा और उनसे 55 हजार रुपए अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिया। इसके लिए पुलिस अधिकारी बन उसका अश्लील वीडियो

.

फिलहाल इस मामले में कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं महिला के पति ने साइबर क्राइम टोल फ्री नंबर पर भी शिकायत दर्ज कराई है।

19 मार्च को आयी थी काल कैंट थानाक्षेत्र के फुलवरिया निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया- 19 मार्च को मोबाइल नंबर 8871410798 से काल आयी। उधर से बोल रहे व्यक्ति ने खुद को लखनऊ पुलिस हेडक्वार्टर का अधिकारी बता रहा था। उसने कहा तुम्हारा का अश्लील वीडियो हमारे पास है। उसे हम वायरल भी कर सकते हैं। सुबह 11 बजे के बाद जब यह काल आयी तो घर में कोई नहीं था। इसपर मै डर गयी।

बच्चों को जान से मारने की दी धमकी, किया डिजिटल अरेस्ट महिला ने पुलिस को बताया- इसके बाद उसने कहा अगर हमारी डिमांड नहीं पूरी करोगी तो यह वीडियो वायरल करेंगे और तुम्हारे बेटों को भी जान से मार देंगे। इसके बाद मुझे डिजिटल अरेस्ट कर गूगल पे से आकाश सिंह नामक व्यक्ति के अकाउंट में 55 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद फोन कट गया। मैंने पति को पहपां से इस बात की जानकारी दी तो वो घर आये तबै मुझे एहसास हुआ की मेरे साथ फ्राड हुआ है। इस दौरान मै करीब एक घंटे से अधिक डिजिटल अरेस्ट रखी गयी।

अब दे रहा जान से मारने की धमकी पीड़िता ने बताया इसपर मेरे पति ने नेशनल साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर पर उसीदिन कम्प्लेन की थी पर को सुनवाई अभी तक नहीं हुई। उधर कई नम्बरों से जान से मारने की धमकी दी जा रही है। ऐसे में थाने पर तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की गयी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version