Homeराज्य-शहरचंडीगढ़ बर्थडे पार्टी में हत्या करने वाले 4 गिरफ्तार: बहस के...

चंडीगढ़ बर्थडे पार्टी में हत्या करने वाले 4 गिरफ्तार: बहस के बाद कर दी हत्या, बचाने आए बेटे को भी पीटा – Chandigarh News


हत्या के आरोपियो को ले जाती पुलिस।

चंडीगढ़ के मौली जागरा में बीते रविवार रात एक बच्ची की बर्थडे पार्टी के दौरान बहस के बाद 37 साल के देवतादीन की हत्या करने वाले 4 आरोपियों को मौली जागरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान सागर, विपिन उर्फ भांड, गब्बर और सचिन उर्फ कालू

.

मृतक देवतादीन।

पहले थप्पड़, फिर लात-घूंसे

पुलिस को दी शिकायत में मृतक 37 साल के देवतादीन के बेटे 17 साल के शुभम ने बताया कि वह अपने पिता के साथ पड़ोस में ही एक बच्ची की बर्थडे पार्टी में गया था। केक कटने के बाद वे खाना खा रहे थे। उसका पिता कुर्सी पर बैठकर खाना खा रहा था कि पीछे से किसी ने थप्पड़ मार दिया।

पिता ने जब इसका कारण पूछा तो वे बहस करने लगे। जब शुभम बीच में पड़कर पूछने लगा कि झगड़ा क्यों कर रहे हो, तो मारपीट करने वाले उसे भी गालियां देने लगे और मारा। उसी दौरान कुछ और लोग आए और उसके पिता को पीटने लगे, जिस दौरान उसके पिता नीचे जमीन पर गिर गए और मारपीट करने वाले वहां से भाग गए।

मृतक का बेटा शुभम।

पंचकुला से भेजा चंडीगढ़

शुभम ने बताया कि वह पिता को उठाकर इलाज के लिए पंचकूला सेक्टर-6 के सरकारी अस्पताल में ले गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें चंडीगढ़ अस्पताल जाने के लिए कहा। वह मनीमाजरा के अस्पताल ले आया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद पिता को सेक्टर-32 के अस्पताल में रेफर कर दिया। रात करीब 3 बजे डॉक्टरों ने उसके पिता को मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version