Homeराज्य-शहरसीहोर में होली के लिए ऑटोमैटिक वाटर गन की डिमांड: मार्केट...

सीहोर में होली के लिए ऑटोमैटिक वाटर गन की डिमांड: मार्केट में हजार रुपए तक की पिचकारी; मोदी मास्क और उनकी फोटो लगी चीजों की बिक्री ज्यादा – Sehore News


सीहोर में होली का त्योहार नजदीक आते ही बाजार रंग-बिरंगा हो गया है। दुकानों पर रंग, गुलाल और पिचकारियों की भरमार है। इस साल की खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र वाली पिचकारियां और मास्क सबसे ज्यादा बिक रहे हैं। वहीं पिचकारी और रंगों

.

इधर व्यापारियों ने ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए कई तरह के आकर्षक प्रोडक्ट्स पेश किए हैं। बाजार में ऑटोमैटिक वाटर गन, सिलेंडर पिचकारी, प्रेशर गन और खुशबूदार गुलाल उपलब्ध हैं। छोटे-बड़े बलून भी खूब पसंद किए जा रहे हैं।

पीएम मोदी के फोटो लगी पिचकारियों का मार्केट में बहुत डिमांड है।

स्थानीय दुकानदार मनोज चावला के अनुसार इस साल महंगाई में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। फिर भी व्यापार अच्छा चल रहा है। मोदी मास्क 5 रुपए में और उनकी फोटो वाली पिचकारी 350 रुपए में बिक रही है। ऑटोमैटिक वाटर गन की कीमत 270 रुपए है। सिलेंडर पिचकारी 1000 रुपए में मिल रही है।

मार्केट में कई तरह की कार्टून वाली पिचकारी उपलब्ध है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version