साउथ वेस्ट में चंडीगढ़ एसएसपी कंवरदीप कौर की अगुआई में पुलिस टीम जांच करती हुई।
चंडीगढ़ में अपराध और संदिग्ध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान और फ्लैग मार्च चलाया। यह कार्रवाई एसएसपी कंवरदीप कौर की अगुआई में शहर की सभी कॉलोनी क्षेत्रों में की गई। पांचों सब-डिविजनों में एक साथ इस ड्राइव को अंजा
.
इस दौरान डीएसपी -05, एसएचओ-11, आईसी पीपी-08 और करीब 180 एनजीओ/ओआरएस शामिल रहे। पुलिस टीमों ने फ्लैग मार्च निकालते हुए जेल से बेल पर रिहा हुए व्यक्तियों का वेरिफिकेशन किया और कॉलोनी क्षेत्रों में घूमते संदिग्ध वाहनों व लोगों की जांच की गई।
मलोया एरिया में एसएसपी कंवरदीप कौर थाना प्रभारी जसबीर।
मौली जागरा में डीएसपी विजय सिंह और थाना प्रभारी हरिओम शर्मा चैकिंग करते हुए।