चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपते लोग।
फाजिल्का जिले के अबोहर में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस प्रशासन को बड़ी सफलता मिली है। फाजिल्का रोड स्थित बांसल फैक्ट्री के बाहर स्थानीय लोगों ने एक युवक को बाइक चोरी करते रंगे हाथों पकड़ लिया। लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा। वहीं पुल
.
लॉक तोड़ने का प्रयास
जानकारी के अनुसार ईदगाह बस्ती के रहने वाले दीपक कुमार अपनी बाइक से फाजिल्का रोड पर स्थित बिजली की दुकान पर सामान लेने आए थे। उन्होंने अपनी बाइक दुकान के बाहर खड़ी की थी। इसी दौरान अजीत नगर का एक युवक वहां आया और बाइक का लॉक तोड़ने का प्रयास करने लगा।
मौके पर पहुंची पुलिस जांच करते हुए।
नशे की पूर्ति के लिए चोरी
बिजली मिस्त्री की नजर चोर पर पड़ी और उसने शोर मचा दिया। आसपास के लोगों ने तुरंत युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने खुद को अजीत नगर का रहने वाला बताया। उसने स्वीकार किया कि वह नशे का आदी है और नशे की पूर्ति के लिए चोरी करता है। स्थानीय लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।