चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा की जा रही वॉलंटियर्स की भर्ती।
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा वॉलंटियर्स की भर्ती और ट्रेनिंग को लेकर किया गया आयोजन शनिवार को बड़ी भीड़ के चलते चर्चा का विषय बन गया। सेक्टर-18 स्थित टैगोर थिएटर में रखे गए इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में युवा
.
500 से 1000 लोगों की होती है, लेकिन शनिवार को पहुंची भीड़ इससे कई गुना ज़्यादा थी। हालात बिगड़ते देख प्रशासन को तत्काल फैसला लेना पड़ा और कार्यक्रम को सेक्टर-17 के एक बड़े स्थल पर शिफ्ट कर दिया गया।
वॉलंटियर्स को सिखाया गया जान कैसे बचानी है।
वहीं डीसी निशांत यादव ने कहा भारत-पाक सीमा पर संभावित आपात स्थिति को देखते हुए जो नागरिक देश और समाज सेवा करना चाहते हैं, वे वॉलंटियर के तौर पर आगे आएं। इन्हें आपात स्थिति में आम लोगों की सहायता के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि युद्ध जैसे हालात में प्रशासन को स्थानीय स्तर पर मदद मिल सके। डीसी ने कहा इन सभी को ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि आपात स्थिति में इनसे मदद ली जा सके। उन्हें जमीद नहीं थी कि इतनी मात्रा में युवा पहुंच जाएगे।
शनिवार सुबह से ही टैगोर थिएटर के बाहर वॉलंटियर्स की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। देखते ही देखते सेक्टर-18 में जाम जैसी स्थिति बन गई। सूत्रों के अनुसार, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।
प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी और प्रक्रिया को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए और अधिकारियों को तैनात किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने आए युवाओं में देशसेवा का जोश साफ देखने को मिला।