चंडीगढ़ के मौलीजागरां में एक युवक पर चाकू, बीयर की बोतलों और डंडों से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घायल को तुंरत इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया घटना का पता चलते ही पुलिस अस्पताल में पुहंची और घायल के ब्यान दर्ज किए पुलिस ने घायल
.
मंदिर में माथा टेक लौट रहा था
पुलिस काे दिए ब्यानों में डल्लू ने बताया कि वो सुबह के समय मंदिर में माथा टेक कर वापस लौट रहा था कि रास्ते में मनवीर, रिंकू, सलेंदर, नन्नू, बंबईया, मिड्ढा, दीपक और राजीव उसका रास्ता रोक लिया और उसे थक्का मारने लगा इतनी देर में उन्होने चाकू से वार कर दिया इसी बीच उनमें से किसी ने बियर की बोतल मारी इस दौरान उस रास्ते से भी कोई नहीं आ रहा था सभी उसे पीटने के बाद चले गए
हथियार से किया युवक पर हमला।
पूरी घटना सीसीटीवी कैद
जहां पर मारपीट हुई है वहीं पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे जिसमें पूरी घटना कैद है उसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपियों की तालाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस को मारपीट की वजह पता नही लग पाई है
इंस्पेक्टर हरिओम शर्मा।
मौली जागरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरिओम शर्मा ने कहा मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।