चंबा के भरमौर में पुलिस ने बुधवार तड़के एक बड़ी कार्रवाई में नशे की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। लाहल पेट्रोल पंप के पास नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक ऑल्टो कार से 436 ग्राम चरस बरामद की है।पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें राजस्थान के दो
.
संदिग्ध गतिविधियों के कारण पुलिस ने कार की तलाशी ली, जिसमें एक पॉलिथीन में चरस मिली। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि राजस्थान और चंबा के आरोपी एक-दूसरे के संपर्क में कैसे आए।
साथ ही यह भी जांच का विषय है कि नशीला पदार्थ कहां से लाया गया था और इसकी सप्लाई कहां की जानी थी। पुलिस ने आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर पूछताछ की है। मामले से जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।