इटारसी के पास अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लग गई।
मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में इटारसी के पास चलती ट्रेन की बोगी में आग लग गई। ये घटना सोमवार दोपहर करीब 4 बजे इटारसी और बानापुरा के बीच में खुटवासा रेलवे स्टेशन के पास की बताई जा रही है।
.
घटना अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस में हुई है। अहमदाबाद से चलकर बरौनी जाने वाली ये ट्रेन दोपहर करीब 2 बजे खंडवा से इटारसी की ओर रवाना हुई थी। धरमकुंडी स्टेशन निकलने के बाद खंबा नंबर 724/12 के पास ट्रेन गार्ड ने धुआं निकलते देखा। जिसके बाद ट्रेन को अचानक रोका गया। ट्रेन के रुकने और आग की सूचना से यात्रियों में हड़कंप मच गया।
ट्रेन के सबसे आखिरी जनरेटर कोच में आग लगी। जनरेटर कोच में काम करने वाले कर्मचारी भी तुरंत बाहर निकले। सूचना के बाद दमकल को बुलाया गया। डोलरिया थाना पुलिस और आरपीएफ इटारसी से बल मौके पर पहुंचा।
ट्रेन के कोच में लगी आग की 5 तस्वीरें
ट्रेन में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए।
आग ट्रेन के आखिरी कोच में लगी।
रेलवे कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश में जुट गई।
कोच में आग की लपटें और धुआं उठता रहा।
सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
खबर को लगातार अपडेट कर रहे है..