नाथगंज हाल्ट और दिलवा स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक की मरम्मत के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई।
कोडरमा-गया रेलखंड पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। नाथगंज हाल्ट और दिलवा स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक की मरम्मत के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई।
.
पेंड्रॉल क्लिप छिटककर परमेश्वर साव को लगी
घटना पोल संख्या 413/9 के पास हुई। मेंटेनेंस कार्य के दौरान एक मजदूर द्वारा हथौड़े से मारी गई पेंड्रॉल क्लिप छिटककर पास खड़े 60 वर्षीय मजदूर को लग गई। घायल मजदूर को साथी कर्मचारियों ने तुरंत निजी वाहन से सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया। चिकित्सकों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।
5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा
मृतक की पहचान गया (बिहार) निवासी परमेश्वर साव के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही आरपीएफ के जवान अस्पताल पहुंचे। शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
सेक्शनल पीडब्लूआई संजय कुमार ने बताया कि बढ़ते तापमान के कारण रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम चल रहा था। यह काम शिवम कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया था। कंपनी ने मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।