Homeबिहारचलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में बुजुर्ग की मौत: जहानाबाद...

चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में बुजुर्ग की मौत: जहानाबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर हुआ हादसा, बेटे-बहू को छोड़ने गए थे जंक्शन – Jehanabad News



जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना प्लेटफॉर्म नंबर 2 की है। मृतक की पहचान अरवल के रामपुर चौराहा थाना के बालगढ़ गांव निवासी जगाली साव के रूप में हुई है।

.

घटना उस समय हुई जब जगाली साव अपने बेटे और बहू को ट्रेन में बिठाकर वापस लौट रहे थे। उन्हें जहानाबाद स्टेशन पर उतरना था। लेकिन उतरने में देरी हो गई और ट्रेन चल पड़ी। चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास करते समय उनका पैर फिसल गया और वे ट्रेन से गिर गए। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

रेल पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव

घटना की सूचना मिलते ही रेल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिजन संतोष साव ने बताया कि उनके बेटा और बहू हैदराबाद में काम करते हैं। वे होली की छुट्टियों में घर आए थे और अब कोऑपरेटिव ड्यूटी पर वापस जा रहे थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version