औरंगाबाद के फेसर रेलवे स्टेशन से करीब दो किलोमीटर आगे दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के 27 नंबर फाटक के पास सोमवार को एक युवती चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल युवती की पहचान गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के करियातपुर गांव निवासी मंग
.
घटना के समय रीना अपने चचेरे भाई प्रदीप मांझी और सगे भाई सोनू के साथ वाराणसी से घर लौट रही थी। परिजनों के अनुसार, रीना की तबीयत रास्ते में बिगड़ गई और उसे उल्टी आने लगी। वह उल्टी करने के लिए ट्रेन के गेट पर गई, तभी संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गई।
भाइयों ने ट्रेन की चेन खींचकर रुकवाया
भाइयों ने ट्रेन घटना की जानकारी मिलते ही आसपास मौजूद लोगों ने आरपीएफ को सूचना दी। आरपीएफ टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल रीना को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। अस्पताल में उसका इलाज जारी है। ट्रेन में साथ यात्रा कर रहे भाइयों ने चेन खींचकर ट्रेन को रुकवाया और घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरपीएफ की टीम रीना को लेकर अस्पताल जा चुकी थी।
आरपीएफ के एएसआई रमाशंकर सिंह ने बताया कि युवती की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है। परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके हैं। बताया गया कि पूरा परिवार वाराणसी के एक ईंट भट्ठे पर काम करता है और वहीं से घर लौट रहा था।