पहलगाम आतंकी हमले में 27 लोगों के मरने की जानकारी है।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत होने के बाद देशभर में आतंकवादियों की इस कायराना हरकत की निंदा हो रही है। भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में इस घटना के विरोध में आतंकवाद का पुतला दहन किया जाए
.
सीएम बोले- आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब मिलेगा सीएम डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला घोर निंदनीय है। इस कायराना और अमानवीय कृत्य में कई निर्दोष लोगों की जान गई है। मैं सभी दिवंगतों की पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
इस घृणित कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि हमले में सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एनएसए अजीत डोभाल और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो X पर शेयर करते हुए लिखा-
पूर्व सीएम कमलनाथ ने X पर लिखा
मप्र के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के सीनियर लीडर उमंग सिंघार ने X पर लिखा सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय अब जवाबदेही ले ताकि, आगे ऐसी बर्बर घटनाओं के कारण निर्दोष लोगों की जान न जाए। ईश्वर से मैं दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।