हिमाचल में ऊना जिला के चिंतपूर्णी में सोमवार को रात आठ बजे के करीब पंजाब के एक युवक ने मंदिर रोड पर बने एक निजी होटल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। गनीमत ये रही कि युवा छलांग लगा दी गनीमत ये रही कि युवक की जान बच गई है। वहां मौके पर मौजूद स्थानीय यु
.
युवक के परिजनों को बुलाया गया चिंतपूर्णी बाजार के स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस को बताया कि उक्त युवक सड़क से दौड़ता हुआ आया और होटल के अंदर जाकर पीछे की तरफ जाकर छलांग लगा दी। इससे पहले की स्थानीय दुकानदार कुछ समझ पाते उन्होंने युवक को चिंतपूर्णी अस्पताल पहुंचाया, जिसके बाद घटना की जानकारी चिंतपूर्णी पुलिस को दी। पुलिस ने अस्पताल में जाकर युवक से बात की तो उसने बताया कि वे अपने दोस्तों के साथ पंजाब से आया है। घायल हुए युवक ने पुलिस को अपने घर का पता भी और फोन नंबर भी बताया जिसके बाद पुलिस ने फोन पर युवक की बात उसके घरवालों से करवाई वहीं युवक की रीढ़ की हड्डी फ्रैक्चर हुई और टांग में फ्रैक्चर हुआ है।
पुलिस ने युवक के घरवालों को चिंतपूर्णी बुला लिया है। चिंतपूर्णी थाना के ASI महेंद्र सिंह सोनी ने बताया कि युवक का नाम जतीन्द्र सिंह सपुत्र सुरेंद्र फिल्लोर जालंधर का रहने वाला है। युवक ने छलांग क्यों लगाई पुलिस इस बारे में जांच कर रही है, फिलहाल युवक को ऊना रेफर किया जा रहा है।