होली मिलन समारोह में शामिल हुए चीफ जस्टिस।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा सहित न्यायधीशों ने वकीलों के साथ होली खेली और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी। चीफ जस्टिस सिन्हा ने कहा कि जज बनने के 15 साल बाद पहली बार होली मिलन समारोह में शामिल हुए हैं।
.
दरअसल, बुधवार की शाम छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया था, जिसमें चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा सहित सभी न्यायाधीश शामिल हुए। इस दौरान बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने चीफ जस्टिस सहित जजों को रंग-गुलाल लगाए।
हाईकोर्ट बार ऐसोसिशन ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन।
चीफ जस्टिस बोले- 15 साल में पहली बार शामिल हुआ इस आयोजन में चीफ जस्टिस सिन्हा ने कहा कि जज बनने के बाद कभी होली मिलन समारोह में शामिल नहीं हुआ। लेकिन, बार के पदाधिकारियों के साथ पहली बार होली पर्व मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी काम व्यस्तता बहुत रहती है। इसके बावजूद वकीलों के आग्रह पर आए हैं। उन्होंने वकीलों के साथ ही प्रदेशवासियों को सुरक्षित तरीके से होली पर्व मनाएं।
होली गीतों पर थिरके वकील समारोह में हाईकोर्ट के जजों के साथ ही बार के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने रंग-गुलाल उड़ाकर होली गीतों में जमकर डांस भी किया। संगीतमय आयोजन में वकीलों ने जमकर होली खेलकर मस्ती भी की। कार्यक्रम में उमाकांत सिंह चंदेल, वरुण मिश्रा, आशीष गुप्ता, समीर सिंह, विकास श्रीवास्तव, विवेक शर्मा, नूपुर त्रिवेदी सहित वकील मौजूद रहे।