Homeराज्य-शहरनीमच के पुलिस लाइन में हुई मॉकड्रिल: आंसू गैस और लाठीचार्ज...

नीमच के पुलिस लाइन में हुई मॉकड्रिल: आंसू गैस और लाठीचार्ज से आपात स्थिति नियंत्रण का किया प्रशिक्षण – Neemuch News


नीमच पुलिस आगामी त्योहारों की तैयारियों में जुटी है। पुलिस की ओर से शांति समिति की बैठकें की जा रही हैं और लगातार स्थिति की मॉनिटरिंग की जा रही है। गुरुवार दोपहर को कनावटी स्थित पुलिस लाइन में एक विशेष मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।

.

एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया की उपस्थिति में यह अभ्यास संपन्न हुआ। इस दौरान पुलिस की दो टीमें शामिल थीं। एक टीम ने दंगाइयों की भूमिका निभाई और पथराव का प्रयास किया। दूसरी टीम ने पुलिस की भूमिका में आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित किया।

एडिशनल एसपी सिसोदिया ने कहा कि यह मॉकड्रिल त्योहारों के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी के लिए की गई। उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील की है कि सभी त्योहार सौहार्दपूर्ण और भाईचारे के साथ मनाएं। साथ ही अफवाहों पर ध्यान न दें।

देखें मॉकड्रिल की तस्वारें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version