पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्लेयर्स
Pakistan Cricket Team: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान ने किया था। टूर्नामेंट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा। वह खिताब जीतना तो बहुत दूर की बात, पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाया। अब चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी नेशनल टी20 कप में हिस्सा लेने वाले प्लेयर्स की मैच फीस में कटौती की है।
75% तक कम कर दी गई मैच फीस
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी नेशनल टी20 कप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की मैच फीस घटाई है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले प्लेयर्स को 10, 000 पाकिस्तानी रुपए मैच फीस के तौर पर अदा किए जाएंगे। जो पिछले सीजन से 75 प्रतिशत कम है। पहले नेशनल टी20 कप में प्लेयर्स को 40, 000 रुपए प्रति मैच खेलने के लिए मिलते थे। अब इसे अचानक घटाया गया है। वहीं 2022 के हिसाब से तो बहुत भारी कटौती है। तब प्लेयर्स को मैच फीस के रूप में 60000 पाकिस्तानी रुपए मिलते थे।
ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक पीसीबी के एक अधिकारी ने बताया है कि फीस कम करने का फैसला वित्तीय चिंताओं का रिजल्ट नहीं है। पीसीबी को लगता है कि घरेलू कैलेंडर में ज्यादा टूर्नामेंट होने से प्लेयर्स की कमाई के अवसर बढ़ गए हैं। जिसमें नेशनल टी20 कप भी शामिल है। आखिरी बार ये टूर्नामेंट दिसंबर 2024 में हुआ था। तब इसमें सिर्फ पांच टीमों ने हिस्सा लिया था। कई प्लेयर्स प्रेसिडेंट ट्रॉफी टूर्नामेंट में भी खेलते हैं। इससे उन्हें मासिक वेतन मिलता है। इसी वजह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का मानना है कि मैच फीस कम करने से भी प्लेयर्स की कुल कमाई में गिरावट नहीं होगी।
तीन शहरों में खेला जाएगा नेशनल टी20 कप
नेशनल टी20 कप 2025 की शुरुआत 14 मार्च से होगी। इसे तीन शहरों में खेला जाएगा। जिसमें फैसलाबाद, लाहौर और मुल्तान में मैच होंगे। टूर्नामेंट के दौरान कुल 39 मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद फाइनल 27 मार्च को फैसलाबाद में होगा। दूसरी तरफ मार्च में ही पाकिस्तान की नेशनल टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड रवाना हो गई है।
यह भी पढ़ें:
क्रिकेट जगत के लिए आई बुरी खबर, भारत के इस खिलाड़ी का हुआ निधन; पसर गया मातम
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद लॉर्ड्स में होगा इस टूर्नामेंट का ICC फाइनल, खिताब के लिए भिड़ेंगी ये 2 टीमें
Latest Cricket News