डीसीपी रवीना त्यागी ने डालीगंज बाजार का निरीक्षण किया
होली के पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने सोमवार को डालीगंज बाजार का निरीक्षण किया। उनके साथ अपर पुलिस उपायुक्त मनीषा सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त महानगर नेहा त्रिपाठी भी उपस्थित रहीं।
.
निरीक्षण के दौरान डीसीपी ने डालीगंज पुल से पन्नालाल चौराहा, सब्जी मंडी, गुड़ मंडी, शंकर नगर चौराहा और निरालानगर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नागरिकों एवं व्यापारियों से संवाद करते हुए सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात को सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए।
डीसीपी रवीना त्यागी ने एडीसीपी मनीषा सिंह, एसीपी महानगर नेहा त्रिपाठी एवं हसनगंज प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह को विशेष रूप से नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी से होली के पर्व को सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की।