फिरोज अली | संभल14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सम्भल के कोतवाली क्षेत्र में विद्युत विभाग ने बिजली चोरी का एक बड़ा मामला पकड़ा है। मोहल्ला देहली दरवाजा में एक गोदाम से बिना कनेक्शन के 15 किलोवाट बिजली चोरी कर ई-रिक्शा चार्ज किए जा रहे थे।
एसडीओ कृष्ण गोपाल ने विजिलेंस पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी की। गोदाम में 15 से 20 ई-रिक्शा चोरी की बिजली से चार्ज होते मिले। गोदाम के मालिक शाजेव पुत्र रसीद के पास कोई वैध बिजली कनेक्शन नहीं था।
विद्युत विभाग ने सभी चार्जिंग उपकरण जब्त कर लिए हैं। गोदाम मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। विभाग ने 15 किलोवाट के अवैध लोड के लिए 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
एसडीओ ने बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ यह अभियान पूरे महीने चलेगा। उन्होंने शहर के उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे बिजली चोरी न करें। बिजली चोरी से लाइन में फॉल्ट आते हैं और नियमित आपूर्ति बाधित होती है।