Homeराज्य-शहरमुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज आएंगे रीवा: जिला कोर्ट के लोकार्पण...

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज आएंगे रीवा: जिला कोर्ट के लोकार्पण में होंगे शामिल; चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था – Rewa News


रविवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव जिला कोर्ट के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। CM के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। सीएम के साथ डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल व हाईकोर्ट के जज,जिला कोर्ट के जज और जिले के सभी अधिवक्त

.

सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए 45 राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। 2 दिन पहले से ही वीआईपी मूमेंट को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके का दौरा का तैयारियों में जुटे थे। लम्बे समय से नवीन न्यायालय के लोकार्पण का इंतजार था जो अब पूरा होने जा रहा है। जहां अब रीवा को एक हाई टेक न्यायालय मिलने जा रहा है।

नवीन जिला न्यायालय भवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे।

नवीन न्यायालय के मुख्य भवन में 40 कोर्ट रूम

नवीन जिला न्यायालय भवन विश्वविद्यालय मार्ग में रीवा इंजीनियरिंग कालेज के सामने बनाया गया है। मुख्य मार्ग से न्यायालय भवन की खूबसूरती देखते ही बनती है। इसके निर्माण के लिए मध्यप्रदेश विधि एवं विधायी कार्य विभाग द्वारा कुल 95.93 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई। न्यायालय भवन का लेआउट अक्टूबर 2017 में स्वीकृत किया गया। इसका आर्किटेक्चर मेसर्स डिजाइन एसोसियेट नई दिल्ली द्वारा तैयार किया गया। नवीन जिला न्यायालय परिसर में तीन भवन बनाए गए हैं। इनमें मुख्य भवन, सर्विस बिल्डिंग तथा बार बिल्डिंग शामिल हैं। इन तीनों भवनों की सौगात रीवा वासियों को मिलने जा रही है। नवीन जिला न्यायालय के तीनों भवनों का कुल क्षेत्रफल 35123.66 वर्ग मीटर है। जिसमें मुख्य भवन का क्षेत्रफल 18224.58 वर्ग मीटर, सर्विस बिल्डिंग का क्षेत्रफल 8439.54 वर्ग मीटर तथा बार बिल्डिंग का क्षेत्रफल भी 8439.54 वर्गमीटर है।

नवीन न्यायालय के मुख्य भवन में 40 कोर्ट रूम, शासकीय कार्यालय, कान्फ्रेंस हाल, डिजास्टर कंट्रोल रूम, पब्लिक प्रोसिक्यूशन ऑफिस, डिस्ट्रिक्ट प्रोसिक्यूशन ऑफिस, फाइलिंग काउंटर, रिकार्ड रूम, जज लान्ज, कम्प्यूटर रूम, लाईब्रोरी, पैन्ट्री एवं कॉमन टॉयलेट की सुविधा है। नवीन न्यायालय के सर्विस बिल्डिंग में होल्डिंग सेल, पुलिस चौकी, पब्लिक प्रोसिक्यूटर, कॉमन रूम, रिकार्ड रूम, मेन ऑफिस,नाजिर ऑफिस, नजारत, एकाउंट ऑफिस, मालखाना कक्ष, स्टैटिक ऑफिस कक्ष, स्टेशनरी कक्ष, गवर्मेंट रीडर तथा लगभग 750 अधिवक्ताओं के लिए तीन नग हाल की सुविधा प्रदान की गई है। नवीन न्यायालय के बार बिल्डिंग में बैंक, पोस्ट ऑफिस, डिस्पेन्सरी बार, लाईब्रोरी, पिटिशन राइटर, कैंटीन, स्टोर रूम और अधिवक्ताओं के लिए 296 कक्ष बनाए गए हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version