पीलीभीत के मदीना शाह मोहल्ले में एक चोर ने महज 9 मिनट में एक घर से सोने के जेवरात चोरी कर लिया। घटना नवेद पुत्र फखरुद्दीन के घर की है। जहां चोर ने खुला दरवाजा देखकर मौके का फायदा उठाया।
.
चोर ने घर में घुसकर लॉकर से जेवरात चुरा ले गए। जब घर के लोग वापस लौटे, तो लॉकर को टूटा देखकर उनके होश उड़ गए। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में चोर को घर में प्रवेश करते और 9 मिनट बाद संदिग्ध हालत में निकलते हुए देखा गया।
शहर कोतवाल राजीव कुमार सिंह के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस चोरी गए जेवरात की बरामदगी के लिए प्रयासरत है।