जगराओं में एक बर्तन की दुकान से चोरों ने चालाकी से वारदात को अंजाम दिया। रायकोट अड्डा मार्ग पर स्थित दुकान में तीन चोर एनआरआई की कोठी की दीवार फांदकर घुसे। चोरों ने सबसे पहले दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों पर लिफाफे लगा दिए, जिससे उनकी पहचान न हो सके।
.
दुकान के मालिक गौरव सोनी ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले ही दुकान के पीछे वाला हिस्सा खरीदा था। उनकी दुकान से सटी एक कोठी है, जिसके मालिक विदेश में रहते हैं। चोर इसी कोठी की दीवार से होकर दुकान में घुसे। कैमरों को ढकने के बाद चोरों ने करीब 20 हजार रुपए के पीतल के बर्तन चुराए और फिलीगेट बाजार की तरफ फरार हो गए।
दुकानदार गौरव ने घटना के बाद पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। व्यस्त बाजार क्षेत्र में हुई इस चोरी से आसपास के दुकानदारों में भय का माहौल है। दुकानदारों का कहना है कि अब उन्हें अपनी दुकानों की सुरक्षा के लिए और कड़े इंतजाम करने होंगे।