मेरठ1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सुभाष चंद्र बोस परीक्षा प्रेक्षागृह में चौधरी अजित सिंह की पुण्यतिथि पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोकदल के युवा ब्रिगेड के अध्यक्ष अभिनव चौधरी ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया।
बागपत से सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने चौधरी अजित सिंह को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अमेरिका में कंप्यूटर इंजीनियर की नौकरी छोड़कर किसानों की सेवा को चुना। उद्योग मंत्री के रूप में उन्होंने शुगर इंडस्ट्री को लाइसेंस देकर किसानों को कोल्हू और क्रेशर की लूट से बचाया। किसान आंदोलन में भी उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई।
कवि सम्मेलन में डॉ हरिओम पंवार, डॉ अंजू सिंह, डॉ सुरेश अवस्थी, राज कौशिक, श्रीकांत और सुमनेश सुमन ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। कवियों ने चौधरी अजित सिंह के जीवन और योगदान पर प्रकाश डाला। साथ ही कश्मीर के पहलगाम में हुई घटना की निंदा की।
मेरठ और आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। राष्ट्रीय लोक दल के प्रतिनिधियों ने कहा कि पार्टी चौधरी परिवार के विचारों पर चलते हुए किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।