Homeछत्तीसगढशादी में करमत्ता भाजी खाने से 15 लोग बीमार: रायपुर में...

शादी में करमत्ता भाजी खाने से 15 लोग बीमार: रायपुर में फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए महिलाएं-बच्चे, गर्मी में सब्जी खराब होने की आशंका – Raipur News


रायपुर में मंगलवार को शादी में करमत्ता भाजी खाने से 15 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। अचानक लोगों को उल्टी और दस्त होने लगे। इसमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। जिन्हें इलाज के लिए नवापारा के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

.

यह पूरा मामला गोबरा नवापारा थाना इलाके के ग्राम परसदा का है। बीमार होने वालों में सोनी खरे (20), मनीषा पवार (29), पूजा (25), बिनेश्वरी पवार (29), उमेश्वरी (19), धार्मक (30), जानकी बाई (45), लता (38), लीना रात्रे (20), किरण (25) और अन्य शामिल है।

नवापारा से स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती मरीज।

सभी की हालत सामान्य

नवापारा सीएचसी प्रभारी डॉ. तेजेंद्र साहू ने बताया कि, फूड प्वाइजनिंग के कारण करीब 15 लोगों को भर्ती कराया गया है। सभी की हालत में सुधार आ गया है। सभी को ठीक होने के बाद घर भेज दिया जाएगा। एहतियात के तौर पर सभी को ओआरएस के पैकेट दिए गए और बासी खाना न खाने की सलाह दी गई।

स्वास्थ्य टीम का अनुमान है कि गर्मी के कारण सब्जी खराब हो गया होगा और इसे खाने के बाद ये लोग बीमार हो गए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version