रायपुर में मंगलवार को शादी में करमत्ता भाजी खाने से 15 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। अचानक लोगों को उल्टी और दस्त होने लगे। इसमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। जिन्हें इलाज के लिए नवापारा के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
.
यह पूरा मामला गोबरा नवापारा थाना इलाके के ग्राम परसदा का है। बीमार होने वालों में सोनी खरे (20), मनीषा पवार (29), पूजा (25), बिनेश्वरी पवार (29), उमेश्वरी (19), धार्मक (30), जानकी बाई (45), लता (38), लीना रात्रे (20), किरण (25) और अन्य शामिल है।
नवापारा से स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती मरीज।
सभी की हालत सामान्य
नवापारा सीएचसी प्रभारी डॉ. तेजेंद्र साहू ने बताया कि, फूड प्वाइजनिंग के कारण करीब 15 लोगों को भर्ती कराया गया है। सभी की हालत में सुधार आ गया है। सभी को ठीक होने के बाद घर भेज दिया जाएगा। एहतियात के तौर पर सभी को ओआरएस के पैकेट दिए गए और बासी खाना न खाने की सलाह दी गई।
स्वास्थ्य टीम का अनुमान है कि गर्मी के कारण सब्जी खराब हो गया होगा और इसे खाने के बाद ये लोग बीमार हो गए।