अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा, दिल्ली के तत्वाधान में अपेक्स हॉल, न्यू मार्केट में “नारी चेतना” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से आईं महिलाओं ने भाग लिया और नारी शक्ति का प्रदर्शन किया।
.
कार्यक्रम में समाज की प्रतिभावान महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिनमें डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर एवं वे महिलाएं शामिल थीं, जो अपने परिवार एवं समाज की सेवा में निरंतर योगदान दे रही हैं। समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जो 15 वर्षों से अपने सास-ससुर की सेवा कर रही हैं।
होली मिलन एवं आभार कार्यक्रम आयोजित
इस सफल आयोजन में भोपाल की महिला टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। साथ ही, पर्दे के पीछे पुरुषों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। इन सभी के आभार स्वरूप एवं होली मिलन समारोह का आयोजन राम मंदिर, सब्जी मंडी में किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री पुरन चौरसिया ने कार्यक्रम की सफलता की जानकारी दी। कार्यक्रम में मनीष भंडारी चौरसिया, कीर्ति चौरसिया, प्रियंका चौरसिया, गायत्री चौरसिया, निधि चौरसिया, सरोज चौरसिया एवं मीना चौरसिया ने सक्रिय भूमिका निभाई ।