HomeराशिफलShukra Asta 2025: शुक्र ग्रह आज मीन राशि में अस्त, मिथुन समेत...

Shukra Asta 2025: शुक्र ग्रह आज मीन राशि में अस्त, मिथुन समेत इन 4 राशियों को धन संपदा में हो सकती है परेशानी


Last Updated:

Shukra Tara Asta 2025: शुक्र ग्रह 18 मार्च को बुध ग्रह के बाद मीन राशि में अस्त हो चुके हैं. मीन राशि में बुध और शुक्र ग्रह के साथ सूर्य, राहु भी मौजूद हैं. शुक्र ग्रह के अस्त होने से कई राशियों को परेशानी का स…और पढ़ें

शुक्र मीन राशि में अस्त

हाइलाइट्स

  • शुक्र ग्रह 18 मार्च को मीन राशि में अस्त हुए.
  • मिथुन, वृश्चिक, धनु, मीन राशियों को धन हानि की आशंका.
  • इस अवधि में धन का लेन-देन और निवेश से बचें.

शुक्र ग्रह 18 मार्च यानी आज मीन राशि में सुबह 7 बजकर 34 मिनट पर अस्त हो चुके हैं. इसके बाद शुक्र 28 मार्च यानी लगभग 10 दिन बाद इसी राशि में उदय हो जाएंगे. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, वृषभ और तुला राशि के स्वामी शुक्र ग्रह जब अस्त अवस्था में होते हैं, तब वह सारी शक्तियों खो देते हैं, जिसकी वजह से शुभ प्रभाव नहीं दे पाते. शुक्र अस्त होने की वजह से मिथुन समेत 4 राशियों में उतार चढ़ाव की स्थिति बन सकती है. शुक्र देव धन-समृद्धि, सुख-आनंद, सौंदर्य, आकर्षण आदि के कारक ग्रह हैं, जब वह अस्त अवस्था में पहुंचेंगे तो ये सभी चीजें प्रभावित होंगी. आइए जानते हैं शुक्र ग्रह के अस्त होने से किन राशियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है…

शुक्र अस्त का मिथुन राशि पर प्रभाव
शुक्र ग्रह आपकी राशि से 10वें स्थान पर अस्त होने वाले हैं. इस दौरान कर्ज लेने की स्थिति बन सकती है और धन हानि होने के भी संकेत मिल रहे हैं. अगर आप पार्टनरशिप में बिजनस कर रहे हैं तो मुनाफे में कमी आ सकती है और पार्टनर के साथ भी मतभेद हो सकते हैं. इस अवधि में परिवार के ऊपर अधिक खर्च करना पड़ सकता है और घरेलू मामले में भी आपके खर्चे बढ़ सकते हैं. शुक्र अस्त की वजह से परिवार और प्रियजनों के बीच बहसबाजी होने की आशंका बन रही है.

शुक्र अस्त का वृश्चिक राशि पर प्रभाव
शुक्र ग्रह आपकी राशि से पांचवे स्थान पर अस्त होने वाले हैं. इस दौरान बच्चों की प्रगति को लेकर चिंता हो सकती है और कारोबार में लापरवाही की वजह से मुनाफे में कमी आ सकती है. नौकरी करने वालों की बात करें तो इस अवधि में अपने कौशल की सही इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, जिसकी वजह से अधिकारियों के साथ मनमुटाव की स्थिति बन सकती है. भाग्य का साथ ना मिलने की वजह से धन हानि की आशंका बन रही है और बने बनाए कार्यों में बाधा आ सकती है.

शुक्र अस्त का धनु राशि पर प्रभाव
शुक्र ग्रह आपकी राशि से चौथे स्थान पर अस्त होने वाले हैं. इस दौरान किराए के घर पर रहने वाले लोगों को अचानक घर बदलना पड़ सकता है और परिवार में भी समस्याएं देखने को मिल सकती हैं, जिसकी वजह से मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. नौकरी करने वालों की बात करें तो ऑफिस में सहकर्मियों की वजह से परेशानी हो सकती है, जिसकी वजह से नौकरी में बदलाव करने का विचार बना सकते हैं. शुक्र ग्रह के अस्त होने की वजह से धनु राशि वालों के हाथों से अधिक धन कमाने के अवसर छूट सकते हैं.

शुक्र अस्त का मीन राशि पर प्रभाव
शुक्र ग्रह आपकी राशि के लग्न भाव अर्थात पर पहले स्थान पर अस्त होने वाले हैं. इस दौरान लाभ प्राप्त करने में देरी हो सकती है और जीवनसाथी के साथ विश्वास की कमी की वजह से विवाद भी बढ़ सकता है. पिताजी की सेहत और बच्चों की शिक्षा पर अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है और घरेलू कार्यों को लेकर काफी भागदौड़ भी करनी पड़ सकती है. शुक्र अस्त की वजह से मीन राशि वालों के साहस और आत्मविश्वास में कमी देखने को मिल सकती है और लव लाइफ में एक दूसरे पर विश्वास कम हो सकती है.

homeastro

शुक्र ग्रह आज मीन राशि में अस्त, मिथुन समेत इन 4 राशियों को होगी परेशानी



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version