बक्सर के चौसा में निर्माणाधीन 1320 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट से शुक्रवार को बड़ी चोरी सामने आई है। ऑडिट में खुलासा हुआ है कि प्लांट से करोड़ों रुपए के बॉयलर एल्बो गायब हैं। इसकी शिकायत मिलते ही पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है।
.
पावर प्लांट से 297 बॉयलर एल्बो गायब
गुरुवार को एलएंडटी कंपनी के ऑडिट में पावर प्लांट से 297 बॉयलर एल्बो गायब मिले हैं। कंपनी ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। प्लांट की सुरक्षा 5 मार्च से CISF के जिम्मे है। इसके साथ एलएंडटी के निजी सुरक्षा गार्ड भी तैनात हैं। बावजूद इसके यह चोरी पावर प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।
शिकायत पर एफआईआर दर्ज, जांच जारी
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि एलएंडटी अधिकारियों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है।
यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह किसी बड़े रैकेट का हिस्सा है या अकेले की करतूत। पुलिस ने भी जल्द मामले को सुलझाने का भरोसा दिलाया है।
अंदरूनी व्यक्ति के हाथ होने की आशंका
कंपनी अधिकारियों को आशंका है कि चोरी में किसी अंदरूनी व्यक्ति का हाथ हो सकता है। यह भी संभावना जताई जा रही है कि सामान प्लांट तक पहुंचा ही न हो।
चौसा थर्मल पावर प्लांट से यह पहली चोरी नहीं है। इससे पहले भी कई बार निर्माण सामग्री और महंगे उपकरणों की चोरी हो चुकी है। लेकिन अब तक किसी मामले में ठोस कार्रवाई नहीं हुई। हालांकि, कंपनी अधिकारियों ने कहा है कि इस बार दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।