महोत्सव का शुभारंभ करते अतिथि।
बेगूसराय में शुक्रवार से छह दिवसीय 10वां राष्ट्रीय आशीर्वाद नाट्य महोत्सव शुरू हो गया। बेगूसराय के दिनकर भवन में इस नाटक का शुभारंभ डीएम तुषार सिंगला और मेयर पिंकी देवी ने देश के चर्चित रंगकर्मियों और नाट्य समीक्षकों आदि के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किय
.
डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि बेगूसराय के लोगों में कला, नाट्य उत्सव और थिएटर को लेकर काफी रुचि है। यहां के बच्चों में भी यह परंपरा कायम है। जिसमें यहां थिएटर में महत्वपूर्ण योगदान देने वालों का योगदान रहा है। नाटक के कलाकार प्रॉपर लोगों से जुड़े होते हैं, उनका एक अलग जीवन होता है, उनकी बड़ी मेहनत होती है।
उद्घाटन सत्र।
कला से जुड़े स्थल को चिह्नित करने की योजना बनाई गई
कहा कि इस तरह का कार्यक्रम होता है तो उसका नगर निगम और जिला प्रशासन की ओर से भी प्रचार-प्रसार होना चाहिए। ऐसे समय में यह राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव हो रहा है, जब यहां दो दिवसीय बिहार दिवस और अगले दिन जयमंगला महोत्सव मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भी दूर-दूर से कलाकार आएंगे, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकार की भागीदारी और इसके साथ ही दिनकर भवन में देश के विभिन्न हिस्सों से आए रंग कर्मियों द्वारा नाटक की प्रस्तुति एक अद्भुत सुखद संयोग है।
हम सबकी मंशा है कि हमारे कलाकार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला को आगे बढ़ाएं। बिहार सरकार द्वारा कला से जुड़े स्थल को चिह्नित करने की योजना बनाई गई है।
अंजुला महर्षि का सम्मान।
बेगूसराय का महत्व बढ़ेगा
डीएम ने कहा कि दो दिन पहले विभाग से यह आदेश आया है। हम दिनकर कला भवन, प्रेक्षागृह, सिमरिया धाम, कावर झील के क्षेत्र, गांधी स्टेडियम और दिनकर जी के गांव सहित ऐतिहासिक महत्व के स्थलों को चिह्नित कर आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। जिससे बेगूसराय का महत्व बढ़ेगा, बेगूसराय और आगे बढ़ेगा।
इस अवसर पर डॉ. अंजुला महर्षि को राम विनय रंग सम्मान दिया गया। आशीर्वाद रंग मंडल की ओर से आयोजित इस राष्ट्रीय नाथ महोत्सव के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता ललन प्रसाद सिंह और संचालन कुमार अभिजीत मुन्ना ने किया।
आगत अतिथियों का स्वागत डॉ. अमित रोशन ने किया। इस मौके पर संस्कार भारती के प्रांत संगठन मंत्री वेद प्रकाश, क्षेत्रीय मंत्री स्वर्णिम दत्त, पूर्व मेयर संजय कुमार, नाट्य समीक्षक अजीत राय, अजय जोशी, संजय महर्षि, राज किशोर सिंह डॉ रंजन चौधरी, अभिषेक कुमार, अशोक कुमार सिंह अमर और बीआरके राजू सहित अन्य उपस्थित थे।