नरेंद्र कुशवाहा नारायणपुरा का रहने वाला था।
छतरपुर की सीताराम कॉलोनी में मंगलवार शाम निर्माणाधीन दो मंजिला मकान पर काम कर रहे मजदूर नरेंद्र कुशवाहा की करंट लगने से मौत हो गई।
.
नरेंद्र अपने बड़े भाई धीरज के साथ छतरपुर में मजदूरी करने आया था। वह संजय सेन नाम के व्यक्ति की बिल्डिंग पर बाउंड्री का काम कर रहा था। शाम को जब वह छत पर ईंटें उठा रहा था, तभी ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की बिजली की लाइन से टकरा गया।
हादसे के वक्त एक तेज आवाज हुई। करीब 15 मिनट बाद लोगों ने देखा कि नरेंद्र जमीन पर पड़ा हुआ है। साथी मजदूर उसे तत्काल रिक्शे से जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के बड़े भाई धीरज ने मकान मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि मकान मालिक ने बिजली के तारों को खुला छोड़ रखा था।
ओरछा थाना प्रभारी दीपक यादव के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। मृतक नारायणपुरा का रहने वाला था।