रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए नई पहल की है। पटना-थावे-पटना स्पेशल ट्रेन (03215/03216) का संचालन 1 अप्रैल 2025 से शुरू हो गया है। यह ट्रेन 30 जून 2025 तक 91 फेरे लगाएगी। जिसको लेकर रेलवे ने सर्कुलर जारी किया हैं। इस ट्रेन के संचालन से छप
.
इस ट्रेन में कुल 24 कोच होंगे। इनमें जी.एस.एल.आर.डी. के 2 कोच और साधारण द्वितीय श्रेणी के 22 कोच शामिल हैं। ट्रेन सारण जिले के उत्तरी क्षेत्र से होकर गुजरेगी। मार्ग में मशरख, मढ़ौरा, खैरा और छपरा ग्रामीण क्षेत्र आएंगे।
पटना से दोपहर 12:10 बजे होगी रवाना
पटना से थावे जाने वाली ट्रेन (03215) दोपहर 12:10 बजे चलेगी। यह फुलवारी शरीफ, पाटलिपुत्र, दीघा ब्रिज हाल्ट, दिघवारा, गोल्डिनगंज, खैरा, मढ़ौरा, मसरख, राजापट्टी, दिघवा दुबौली, सिधवलिया, रतनसराय और गोपालगंज होते हुए शाम 5:40 बजे थावे पहुंचेगी।
वापसी में थावे से पटना की ट्रेन (03216) शाम 6:25 बजे रवाना होगी। यह सभी स्टेशनों पर रुकते हुए रात 11:45 बजे पटना पहुंचेगी। रेलवे के जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने इस संबंध में आधिकारिक सर्कुलर जारी कर दिया है।