Homeछत्तीसगढरायगढ़ में एसपी ने किया 11 थानेदारों का ट्रांसफर: 4 एसआई,...

रायगढ़ में एसपी ने किया 11 थानेदारों का ट्रांसफर: 4 एसआई, 1 एएसआई, 9 हेड कांस्टेबल व 7 कांस्टेबल जिले में इधर से उधर, कसावट लाने के लिए एसपी ने प्रभार बदला – Raigarh News


लंबे समय से थाना में जमे पुलिसकर्मियों को जिले के अन्य थाना में भेजा गया

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में लंबे समय से कई पुलिसकर्मी एक ही थाना में जमे थे। ऐसे में पुलिस अधीक्षक ने 11 थानेदारों के साथ ही एसआई, एएसआई, प्रधान आरक्षक व आरक्षकों को जिले में एक थाना से दूसरा थाना ट्रांसफर किया है। ट्रांसफर लिस्ट आज जारी कर किया गया ह

.

मंगलवार की दोपहर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से यह सूची जारी की गई है। जहां चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर को अब जूटमिल थाना, मोहन भारद्वाज को जूटमिल से तमनार थाना, आशीर्वाद राहटगावंकर को तमनार से छाल थाना का प्रभार दिया गया है।

हर्षवर्धन सिंह बैस को थाना छाल से घरघोड़ा, रामकिंकर को घरघोड़ा से पुसौर थाना, रोहित बंजारे को पुसौर से कापू, नारायण मरकाम को कापू से थाना प्रभारी यातायात, अनुरंजन लकड़ा को कापू से रक्षित केन्द्र, अमित शुक्ला को थाना चक्रधर नगर, विजय चेलक को रक्षित केन्द्र से थाना प्रभारी लैलूंगा, राजेश जांगड़े को लैलूंगा से थाना प्रभारी खरसिया बनाया गया है।

एसपी द्वारा जारी किए गए थाना प्रभारियों की ट्रांसफर सूची

इनका यहां हुआ ट्रांसफर उप निरीक्षक संजय नाग को सिटी कोतवाली, उप निरीक्षक मान कुंवर सिदार को चैकी प्रभारी रैरुमा, मनीष कांत को सिटी कोतवाली, इंगेश्वर यादव को लैलूंगा थाना व सहायक उपनिरीक्षक विल्फ्रेड मसीह को घरघोड़ा से महिला थाना भेजा गया है। इसके अलावा 9 प्रधान आरक्षक व 7 आरक्षको का जिले के थाना में ट्रांसफर किया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version