कन्नौज में शादी से इन्कार करने पर युवक ने 12 नवम्बर को नर्सिंग की छात्रा को कार से कुचल दिया था। गंभीर रूप से घायल छात्रा को लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। छात्रा के भाई ने युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुल
.
साथ ही एक सीसीटीवी फुटेज भी दिया है, जिसमें छात्रा को एक कार टक्कर मारते दिख रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया गया कि आरोपी युवक छात्रा के भाई से भी मारपीट कर चुका है, जिसमें समझौता हो गया था।। घटना छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के पालपुर गांव की है।
यह वीडियो छात्रा को कुचलने का है।
यह फोटो एएनएम छात्रा की है।
तेज रफ्तार स्कार्पियों ने मारी टक्कर घटना 12 नवम्बर को पालपुर गांव की है। जब सुबह पौने आठ बजे कॉलेज जाने के लिये एएनएम की पढ़ाई करने वाली छात्रा रिंकी अपने घर से निकली थी,तभी पीछे से एक तेज रफ्तार स्कार्पियों आई और उसको टक्कर मारते हुए निकल गई। इस हादसे में रिंकी बुरी तरह घायल हो गई थी।
हादसे में घायल छात्रा को लेकर परिजन छिबरामऊ के सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां से छात्रा को लखनऊ के एसएम हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। दो दिन तक चले इलाज के बाद रिंकी ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया। जिसके बाद घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया। जिसमें रिंकी को टक्कर मारते हुए कार तेजी से निकलते हुए नजर आ रही है।
यह परिजनों की है। जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।
पड़ोसी करता था परेशान, जानबूझ कर मारी टक्कर पिता रामनरेश का आरोप है कि छात्रा को उनके पड़ोसी राम औतार के भांजे अरुण उर्फ ब्रजेश ने जानबूझ कर कार से टक्कर मारी है। क्योंकि वह पहले भी उसके साथ मारपीट और अभद्रता कर चुका था। वह रिंकी पर शादी करने का दबाव बना रहा था। मना करने पर उसने जान से मारने की धमकी भी दी थी।
रिंकी ने चाचा राकेश के साथ थाने पहुंच कर मामले की शिकायत की थी, जिसको लेकर अरुण कुमार रंजिश मानने लगा था और जान से मारने की धमकी दे रहा था। वह शादी करने के लिए रिंकी पर दबाव भी बना रहा था। रिंकी के इनकार करने पर उसने कार से टक्कर मार हत्या की।
परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
8 सितंबर को की गई थी शिकायत पिता ने बताया- इसकी शिकायत वह 8 सितंबर को छिबरामऊ कोतवाली पुलिस से कर चुकी थी, लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया था। एक्सीडेंट का बाद भी पुलिस ने घटना को लेकर कोई गम्भीरता नहीं दिखाई।
छात्रा की मां लक्ष्मी देवी ने आरोपी युवक पर बेटी के शादी से इन्कार करने पर स्कार्पियो से कुचलकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस पर भी शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।
छात्रा की मां लक्ष्मी देवी ने कहा- मेरी बेटी को मार डाला।
लापरवाही बरतने पर तीन कोतवाल समेत तीन निलंबित सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद एसपी ने सीओ छिबरामऊ को मामले की जांच सौंपी तो कोतवाली पुलिस की बड़ी लापरवाही निकल कर सामने आई। सीओ की रिपोर्ट के आधार पर एसपी अमित कुमार आनंद ने कोतवाली प्रभारी सचिन कुमार, एसआई राजकुमार पटवा और हेड मोहर्रिर उपदेश को निलंबित कर दिया। सचिन कुमार की जगह एसपी ने साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार अवस्थी को छिबरामऊ कोतवाली का चार्ज दिया है।
अजय कुमार अवस्थी ने बताया- छात्रा को स्कॉर्पियो से टक्कर मारी गई है। सीसीटीवी फुटेज मिला है। परिजनों ने जिस युवक पर आरोप लगाया है, वह किराए पर दूसरी कार चलाता है, उसके पास स्कॉर्पियो नहीं है। मारपीट के मामले में युवक के खिलाफ परिजनों ने शिकायत की थी। दरोगा जांच करने गए तो दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया था। इसके बाद यह घटना हुई है।
————————————
ये भी पढ़ें…
बिजनौर में दूल्हा-दूल्हन समेत 7 की मौत:झारखंड से शादी करके घर लौट रहा था परिवार, कार ने ऑटो को मारी टक्कर
यूपी के बिजनौर में बेकाबू कार ने टेंपो में टक्कर मार दी। टेंपो सड़क किनारे खाई में जा गिरा। हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत हो गई। 2 घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूल्हा-दूल्हन और परिजन झारखंड से ट्रेन से रात 1:30 बजे मुरादाबाद स्टेशन पर उतरे ,वहां से टेंपो में सवार होकर धामपुर आ रहे थे। पढ़ें पूरी खबर.