Homeराज्य-शहरछात्र की मौत के बाद हरकत में आया HPU प्रशासन: 3...

छात्र की मौत के बाद हरकत में आया HPU प्रशासन: 3 दिन में लगाए जाएंगे 147 सीसीटीवी; होस्टलों व विश्वविद्यालय परिसर की होगी निगरानी – Shimla News


हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय लाइब्रेरी।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ( HPU) के हॉस्टल में बीते शुक्रवार को पांचवी मंजिल से गिरने से छात्र की मौत हो गई। इसके बाद HPU प्रशासन हरकत में आ गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने तीन दिन के भीतर HPU परिसर व हॉस्टल के चारों ओर कैमरे लगाने का निर्णय लिया। प्

.

सोमवार को HPU के मुख्य सुरक्षा अधिकारी गोरी दत्त शर्मा की और से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्रशासन ने विश्वविद्यालय परिसर व हॉस्टलों में छात्रों की सुरक्षा के मध्यनजर रखते हुए 147 कैमरों को लगाने की स्वीकृति दे दी है।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय हॉस्टल।

HPU के कुलपति व प्रति कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इन कैमरों को तुंरत खरीदा और स्थापित किया जाएं। उन्होंने कहा है कि किसी भी कीमत पर तीन दिन के भीतर यह कैमरे लग जाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कानून व्यवस्था की स्थिति HPU परिसर के साथ साथ विश्वविद्यालय के हॉस्टलों की वर्तमान एवं भविष्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन यह कदम तत्काल प्रभाव से उठाए। कुलपति ने कहा कि परिसर में पहले से स्थापित सीसीटीवी कैमरों की एएमसी फाइल जो 2023 से लंबित है, उसको भी प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए। इसके लिए उन्होंने एसपीसी, रजिस्ट्रार और विश्वविद्यालय होस्टल के मुख्य वार्डन को प्रति भेजते हुए इस पर तुंरत अम्ल करने के निर्देश दिए है।

HPU के मुख्य सुरक्षा अधिकारी गोरी दत्त शर्मा ने जारी किया नोटिफिकेशन।

हॉस्टल की गैलरियों में लगाई जाए जालियां-चीफ वार्डन

हॉस्टल के मुख्य वार्डन से विश्वविद्यालय के मेंटेनेंस एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ( कार्यकारी अभियंता रखरखाव) को पत्र लिखते हुए कहा हॉस्टलों में छात्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कई कार्य अति आवश्यक हैं। जिसमें सभी छात्रावासों के चारों ओर 8 फीट ऊंची बाढ़ लगाना, हॉस्टल की बालकनी में जालीदार तारों से ढंकना और अंधेरे से निपटने के लिए सौर लाइटें लगाई जाएं और खराब लाइटों की मरम्मत की जाएं।

बीते शुक्रवार को हॉस्टल से गिरने से हुई थी छात्र की मौत

बता दें कि बीते शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एलएलबी के प्रथम सेमेस्टर के एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि छात्रावास की पांचवीं मंजिल से गिरने से छात्र की मौत हुई है। मृतक की पहचान अखिल मेथिस निवासी शौंग तहसील सांगला जिला किन्नौर के रूप में हुई है। बालूगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच चली हुई है



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version