Homeहरियाणाफरीदाबाद में सचिन पायलट की फिसली जुबान: बोले- बड़े-बुजुर्गों को आशीर्वाद...

फरीदाबाद में सचिन पायलट की फिसली जुबान: बोले- बड़े-बुजुर्गों को आशीर्वाद देने आया हूं, दिल्ली में बताई 10 सालों से भाजपा की सरकार – Faridabad News



फरीदाबाद पहुंचे राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का स्वागत करते कांग्रेस कार्यकर्ता।

फरीदाबाद जिले की एनआईटी विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी नीरज शर्मा को जिताने के लिए लोगों के बीच आज वोट देने की अपील करने के लिए राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पहुंचे। जहां पर उनकी जुबान मंच से फिसल गई। उन्होंने कहा कि उन्हें पंडित जी के

.

वह कई वर्षों के बाद फरीदाबाद में पहुंचे हैं। जहां पर उन्हें बच्चे, बड़े, बुजुर्गों और नौजवानों को आशीर्वाद देने का मौका मिला है। जी हां… सचिन पायलट अपने से बड़े-बुजुर्गों, नौजवानों और महिलाओं का आशीर्वाद लेने की बजाय आशीर्वाद देने की बात कहते हुए नजर आए।

फिसली ज़ुबान- दिल्ली में भी पिछले 10 सालों से बीजेपी की सरकार

वहीं सचिन पायलट ने मंच से कहा की मैं आपके क्षेत्र में न्योता देने और एक निवेदन करने के लिए आया हूं। उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि हरियाणा में आने वाली सरकार कांग्रेस की बनने जा रही है। पूरा देश जानता है कि कांग्रेस सरकार हरियाणा में पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है। जब सरकार कांग्रेस की बनने जा रही है तब आपका देखा हुआ परखा हुआ मेहनती जो विधायक है, उसे कांग्रेस ने दोबारा मौका दिया है। सचिन पायलट ने कहा कि 10 साल से हरियाणा में बीजेपी की सरकार थी जिसका आपने काम देख लिया। वहीं दोबारा सचिन पायलेट की जुबान फिसल गई फिर उन्होंने मंच से कहा की दिल्ली में भी पिछले 10 सालों से बीजेपी की सरकार है। उनको भी हमने देख लिया।

हरियाणा के चुनाव को बना दिया देश का चुनाव

वहीं कांग्रेस के स्टार प्रचारक बनकर नीरज शर्मा के लिए वोट मांगने पहुंचे सचिन पायलट बोलने में यहां भी चूक कर गए और मंच से कहा कि शर्मा जी विधायक बने या ना बने। यह चुनाव इस बात का नहीं है। सचिन पायलट ने हरियाणा के चुनाव की देश का चुनाव बताते हुए कहा की यह चुनाव देश में जो माहौल बना हुआ है। भाजपा के विरोध में और कांग्रेस के पक्ष में यह उसे माहौल को आहुति देनी है और आपको योगदान देना है।

कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने की अपील

सचिन पायलट ने कहा कि जब हरियाणा में कौन सी सरकार बन जाएगी तो वह और विधायक मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। वहीं सचिन पायलट ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हरियाणा में बीजेपी 10 में से 5 सीट जीत पाई और 5 कांग्रेस ने जीती थी। इसलिए अब हरियाणा से बीजेपी का जाना तय है। वहीं सचिन पायलट ने कहा की वह किसी भी पार्टी की बुराई नहीं करते इसलिए आपको सोच समझ कर वोट देना है। क्योंकि सरकार कांग्रेस की बनने जा रही है। इसलिए शर्मा जी को वोट देकर विजय बनाए, ताकि शर्मा जी पर एहसान रह जाए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version