पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पवन सिंह और सुशील कुमार।
जगराओं में पुलिस ने शहर में चोरी करने वालों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी में मामला दर्ज कर लिया। आरोपियों की पहचान पवन सिंह उर्फ पन्ना और सुशील कुमार के रूप में हुई है। पवन जगराओं के करनैल गेट इलाके का रहने वाला है, जब
.
थाना सिटी के इंचार्ज वरिंदरपाल सिंह उप्पल के अनुसार, गगनदीप निवासी शास्त्री नगर जगराओं ने पुलिस को शिकायत दी थी। वह अपनी पत्नी काजल के साथ बाइक पर किसी काम से पुरानी सब्जी मंडी जा रहे थे। डिस्पोजल रोड पर शनि मंदिर के पास दो बाइक सवार लुटेरों ने काजल के हाथ से फोन छीन लिया और फरार हो गए।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया। जांच अधिकारी बलविंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों से लूटा हुआ फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद कर ली गई है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आगे पूछताछ कर रही है और उम्मीद है कि इस दौरान अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।