Homeपंजाबजगराओं में ज्वेलर्स हत्याकांड में खुलासा: बचपन के दोस्त के खिलाफ...

जगराओं में ज्वेलर्स हत्याकांड में खुलासा: बचपन के दोस्त के खिलाफ FIR, बच्चे को थमाया रिवाल्वर, कारोबार को लेकर रखता था रंजिश – Jagraon News



लुधियाना के जगराओं में ज्वेलर्स हत्याकांड में पुलिस ने मृतक के बचपन के दोस्त को आरोपी बनाया है। थाना सदर में आरोपी जरनैल सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मृतक के मैनेजर गुरविंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि वह पिछले 10 साल से राजू ज्वेलर्स

.

सूत्रों की माने तो पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। लेकिन जिस रिवाल्वर से आरोपी ने गोली चलाई थी पुलिस ने उसे बरामद करना है। इस मामले को लेकर पुलिस जल्द खुलासा करेगी

आरोपी जरनैल सिंह मृतक का बचपन का दोस्त था। वह अक्सर उनके घर और शोरूम पर आता-जाता रहता था। परमिंदर का कारोबार बढ़ता देख जरनैल के मन में खार थी। गुरुवार रात को जरनैल के साले संजीव सिंह के घर जागो समारोह था। जरनैल के कहने पर परमिंदर अपने साथियों के साथ इनोवा कार में समारोह में पहुंचा। वहां जरनैल के कई रिश्तेदार मौजूद थे और सभी डीजे पर नाच रहे थे।

गोली लगते ही बेहोश हुआ ज्वेलर

शादी समारोह में हथियार ले जाना गैरकानूनी होने के बावजूद जरनैल अपना लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर आया था। उसने अचानक रिवॉल्वर निकाला और परमिंदर की तरफ गोली चला दी, जोकि परमिंदर की छाती पर जाकर लगी। गोली लगते ही वह बेहोश हो गया। इसी मौके का फायदा उठा कर शातिर आरोपी ने तुरंत रिवॉल्वर अपने बच्चे के हाथों में थमाया और मौका देख कर परिवार के सदस्यों के साथ घटना स्थल से फरार हो गया।

थाना सदर के इंचार्ज सुरजीत सिंह के अनुसार, आरोपी के खिलाफ धारा 302, 323 और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज किया गया है। लेकिन आरोपी अभी फरार चल रहा है जिसको पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

आरोपी भीतरखाने रखता था रंजिश

जांच अधिकारी ने बताया कि पीड़ित के मुताबिक आरोपी मृतक के कारोबार की चढ़ाई देखकर रंजिश रखता था। इसी रंजिश में आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है।

जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हुए परमिंदर सिंह को कल्यानी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टर ने जांच कर उन्हें सरकारी अस्पताल जाने को कहा, लेकिन जब वह सरकारी अस्पताल पहुंचे तो डाक्टर ने परमिंदर सिंह लवली को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पीड़ित के बयानों पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version