पेट्रोल पंप पर आए कार सवार दो युवक।
जगराओं में पेट्रोल पंप पर कार सवार दो युवक डीजल डलवाकर फरार हो गए। पूरी घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने कार सवार दो आरोपियों के खिलाफ थाना सुधार में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना टूसे गांव की है।
.
थाना सुधार के एएसआई कुलवंत सिंह ने बताया कि पीड़ित सरदीप सिंह गांव लुहारा का रहने वाला है। उसका पेट्रोल पंप गांव टूसे के पास है। पंप पर काम करने वाला कर्मचारी गुरकीरत सिंह वाहनों में तेल डाल रहा था। इसी दौरान बड़ी तेजी से वरना कार में सवार दो युवक आए।
उन्होंने आते ही 2590 रुपए का डीजल डालने को कहा। गुरकीरत ने डीजल डालकर गाड़ी का ढक्कन बंद किया, तभी दोनों युवक कार लेकर मौके से भाग निकले। गुरकीरत ने कार के पीछे दौड़ भी लगाई, लेकिन आरोपी भागने में सफल हो गए। इसके बाद पंप मालिक ने सीसीटीवी फुटेज चेक की। फुटेज में पूरी वारदात कैद मिली।
नंबर प्लेट के आधे अंक मिटे दिखे जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पहले से ही नंबर प्लेट के आधे अंक मिटा रखे थे, ताकि गाड़ी की पहचान न हो सके। लेकिन ध्यान से देखने पर कार का नंबर PB 13 AW 1571 दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस अब कार नंबर के आधार पर मालिक की तलाश कर रही है।