Homeविदेशपहलगाम हमले के बाद भारत-पाक तनाव का दर्दनाक तस्वीर: महिलाओं को...

पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक तनाव का दर्दनाक तस्वीर: महिलाओं को अटारी बॉर्डर पर रोका; बच्चे पाकिस्तान में- मां इंडिया में फंसीं – Amritsar News


पाकिस्तानी बच्चियों के साथ मां, जो पाक जाना चाहती हैं।

पहलगाम में टूरिस्टों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए राजनयिक तनाव का असर अब आम लोगों के जीवन पर भी साफ दिखने लगा है। सबसे ज्यादा मार उन महिलाओं पर पड़ी है जिनकी शादी पाकिस्तान में हुई थीं, लेकिन वे भारत में जन्मी और पली-बढ़

.

अब जब वे अपने वीजा की अवधि खत्म होने से पहले पाकिस्तान लौटना चाहती हैं, तो उन्हें बॉर्डर पर रोक दिया गया है।

दरअसल, इनकी पाकिस्तान में शादी तो हुई, लेकिन पाकिस्तान की नागरिकता आज तक नहीं मिली। वहीं, आदेश हैं कि भारतीय पासपोर्ट वालों को पाकिस्तान ना जाने दिया जाए। जिसके चलते अब इनका परिवार तो अटारी बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान जा रहा है, लेकिन इन्हें वापस मायके जाने और अगले आदेशों तक इंतजार करने के लिए कहा जा रहा है।

हकूमतें कौन होती हैं मां को बच्चों से अलग करने वाली : अफसीन जहांगीर राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली अफसीन जहांगीर ने गुस्से और गम के साथ कहा, “मेरी शादी कराची में हुई थी। मेरे बच्चे पाकिस्तानी नागरिक हैं। उन्हें तो बॉर्डर पार कर जाने दिया गया लेकिन मुझे रोक दिया गया। बताइए, कौन सरकार मां को बच्चों से अलग करने का हक रखती है?” अफसीन की आंखों में आंसू थे और आवाज में वह लाचारी जो सीमाओं से परे मातृत्व के दर्द को बयां करती है।

अरूदा

हम यहीं मर जाएंगे… यहीं बैठे रहेंगे : अरूदा की दर्दभरी पुकार अरूदा की शादी बीस साल पहले पाकिस्तान में हुई थी। उनके दो बच्चे हैं, जो पाकिस्तानी नागरिक हैं। अरूदा कहती हैं, “हम एक महीने के लिए अपने मां-बाप से मिलने भारत आए थे। हमारे पास 27 तारीख की वापसी का टिकट था, लेकिन हालात देखकर चार दिन पहले ही निकलने की कोशिश की। हमें बॉर्डर पर रोक दिया गया, किसी ने ढंग से बात तक नहीं की। हम तो बस अपने घर, अपने बच्चों के पास लौटना चाहते हैं। हम यहीं मर जाएंगे, हम यहीं बैठेंगे, अब वापस नहीं जाएंगे।”

शनिजा

शौहर वाघा पर खड़े हैं, मैं इधर फंसी हूं : शनिजा शनिजा की शादी 15 साल पहले कराची में हुई थी। वे दिल्ली अपने माता-पिता से मिलने आई थीं। लेकिन अब जब वे वापस पाकिस्तान लौटना चाह रही हैं, तो वाघा बॉर्डर पर उन्हें रोका जा रहा है। वह कहती हैं, “मेरे बच्चों को वीजा नहीं मिला, इसलिए मैं अकेली आई थी। अब मुझे वापसी की इजाजत नहीं दी जा रही। मेरा केस पाकिस्तान में जमा है। मेरे शौहर वाघा बॉर्डर के उस पार मेरा इंतजार कर रहे हैं। मेरी बस इतनी अपील है कि मुझे अपने बच्चों के पास जाने दिया जाए।”

बच्चों व परिवार के बिना जिंदगी नहीं इन महिलाओं का दर्द एक राजनीतिक तनाव की मानवीय कीमत को सामने लाता है। पाकिस्तान में रहने वाली इन भारतीय मूल की महिलाओं को अब तक पाकिस्तानी नागरिकता नहीं मिल पाई है। नतीजा यह है कि वे न तो बच्चे व पति के बिना भारत में स्वतंत्र रूप से रह सकती हैं, न ही पाकिस्तान में स्वतंत्र रूप से लौट सकती हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version