जगराओं में जेटिंग मशीन को शुरू करते कर्मचारी।
लुधियाना जिले के जगराओं में नगर कौंसिल की जेटिंग मशीन को लेकर विधायक और पार्षद के बीच विवाद सामने आया है। शुक्रवार को महिला विधायक सरबजीत कौर मानूके ने शहर की सड़कों पर जेटिंग मशीन उतारी। इस पर कौंसिल प्रधान राणा के भाई और पार्षद रविंद्र पाल राजू ने
.
लोगों की जान को बताया था खतरा
पार्षद ने कहा कि कुछ महीने पहले जब कौंसिल प्रधान ने इन्हीं मशीनों को सड़कों पर उतारा था, तब विधायक ने बिना हैवी लाइसेंस वाले ड्राइवर से मशीन चलाने पर लोगों की जान के लिए खतरा बताया था। उनके इशारे पर मशीन चलाने वाले तीन कौंसिल कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया था। विधायक ने तब बिना टेक्नीशियन स्टाफ के मशीनें चलाने का मुद्दा उठाया था।
9 महीने तक क्यों रोक कर रखी
रविंद्र पाल राजू ने आरोप लगाया कि आज वही विधायक बिना नंबर प्लेट और टेक्नीशियन स्टाफ के मशीनें सड़क पर उतार रही हैं। उन्होंने कहा कि नौ महीने पहले जनता की सुरक्षा की बात करने वाली विधायक को अब लोगों की जान की फिक्र नहीं है। पार्षद ने कहा कि विधायक अपने नंबर बनाने के लिए साथी पार्षदों के साथ कौंसिल पहुंची हैं। उन्होंने सवाल किया कि अगर मशीनें चलानी ही थी, तो नौ महीने तक क्यों रुकी रहीं।
इस देरी से शहर के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
सफाई की बिल्कुल भी चिंता नही
दूसरी और महिला विधायक बीबी सर्बजीत कौर मानूके ने पार्षद के ही लाइव में आकर कहा कि शहर के लोग अगर शहर की सफाई चाहते है, तो वो उनका साथ दें, नही तो काग्रेंसी कौंसलरों का। उन्होंने कहा कि वो कौंसिल आने से पहले प्रधान राणा को फोन लगाकर आई थी, परंतु प्रधान राणा मौके पर नही पहुंचे। जिससे साफ है कि प्रधान को शहर की सफाई की बिल्कुल भी चिंता नही है।
धक्केशाही सहन नहीं करेंगे
पार्षद रविन्द्र पाल राजू ने कहा कि शहर के लोग भली भांति जानते है कि कौन सच्चा है और कौन झूठा। किसने शहर का विकास रुकवाया लोग सब जानते है। उन्होंने कहा कि शहर के लोग आज कौंसिल आकर बोले तो प्रधान राणा आज कुर्सी छोड़ देंगे, परंतु जब तक वो विधायक की कुर्सी पर है और सरकारी धक्केशाही उन्हें बर्दाश्त नही है और ना ही वो किसी कीमत पर सहेंगे।