Homeमध्य प्रदेशरंग-रोगन के बहाने घरों का करता था रेकी: रीवा में पेंटर...

रंग-रोगन के बहाने घरों का करता था रेकी: रीवा में पेंटर बनकर चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया; लाखों का सामान मिला – Rewa News



रंगाई-पुताई करने के बहाने घर की रेकी करके चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। उसके पास से लाखों की चोरी का सामान मिला है। पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि 29 और 30 मार्च की दरमियानी रात समान थाना क्षेत्र के राम निरंजन नगर स्थित कुलदीप

.

इसकी शिकायत पीड़ित ने समान थाने में दर्ज कराई थी। अपराध पंजीबद्ध होने के बाद पुलिस लगातार मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज सहित सभी से पूछताछ कर रही थी। इस दौरान घर में कराए गए नए रंग-रोगन को देखकर पुलिस ने घर में पेंटिंग करने वाले पेंटर के संबंध में पूछताछ की।

जैसे ही पीड़ित ने पेंटर के नंबर पुलिस को उपलब्ध कराए, पुलिस ने तत्काल तीनों पेंटर को थाने बुलाया और उनसे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ शुरू कर दी। इसके बाद मुख्य आरोपी घबरा गया और उसने पूरी वारदात का खुलासा किया।

पहले घर की रेकी करता फिर चोरी

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी दशरथ उर्फ लल्लू घरों में रंग-रोगन करने के बहाने पहले घरों की रेकी करता और उसके बाद घर के सदस्यों का आने-जाने का समय देख लेते थे। उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देता। पूरा गिरोह ऐसे ही चोरी करता था।

गिरोह के सरगना दशरथ और दूसरे सदस्य राजू कुशवाहा पर चोरी और मारपीट के कई अपराध पहले से हैं। जबकि गंगा रावत ने हाल ही में गिरोह में एंट्री ली है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version