धनबाद, 24 अप्रैल 2025: विश्व मलेरिया दिवस (25 अप्रैल) की पूर्व संध्या पर सिविल सर्जन डॉ. चंद्रभानु प्रतापन ने मलेरिया उन्मूलन हेतु जन जागरूकता और जन सहभागिता को सबसे प्रभावी हथियार बताया। उन्होंने कहा कि मलेरिया से बचाव संभव है, बशर्ते लोग सजग और सतर्क रहें।
25 अप्रैल को निकलेगी जागरूकता रैलीडॉ. प्रतापन ने बताया कि सदर सीएचसी से सिविल सर्जन कार्यालय तक जागरूकता रैली निकाली जाएगी, जिसमें स्वास्थ्य कर्मी, छात्र और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
बचाव के उपायों पर दिया गया जोरउन्होंने कहा कि मलेरिया से बचाव के लिए अपने आस-पास पानी जमा न होने दें, कीटनाशक, जला हुआ मोबिल या केरोसिन का उपयोग करें। टंकियों को ढंकें, कूलर व फूलदानी का पानी सप्ताह में एक बार जरूर सुखाएं और मच्छरदानी व कीटनाशकों का छिड़काव करें।
बुखार को नजरअंदाज न करेंउन्होंने लोगों से अपील की कि कोई भी तेज बुखार हो तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाएं, क्योंकि प्रारंभिक जांच से मलेरिया की पुष्टि और समय रहते इलाज संभव होता है।