भोपाल-जबलपुर हाईवे पर रायसेन जिले के बम्होरी ढाबे के पास सोमवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक और जिंदगी की डोर टूट गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल दूल्हे दीपक चोपड़ा (26) ने गुरुवार दोपहर 3:30 बजे हमीदिया अस्पताल में दम तोड़ दिया।
.
परिजनों ने उनके निधन की पुष्टि की है। दीपक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। उनकी नवविवाहिता पत्नी संगीता की हालत भी गंभीर बनी हुई है, जिन्हें परिजन बुधवार रात हमीदिया अस्पताल से निजी अस्पताल ले गए थे। डॉक्टरों के अनुसार दीपक की गर्दन और रीढ़ की हड्डी में गहरी चोट आई थी, जो जानलेवा साबित हुई।
हादसे की तस्वीरें
मौके पर हो गई थी 6 लोगों की मौत जानकारी के अनुसार, दीपक और संगीता की शादी हाल ही में बिहार के सुपौल जिले में सम्पन्न हुई थी। विवाह के बाद दोनों परिवार जबलपुर से इंदौर लौट रहे थे। इसी दौरान बम्होरी ढाबे के पास बंदर वाली पुलिया पर उनकी टेम्पो ट्रैक्स बेकाबू होकर पुलिया से टकराई और करीब 10 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें दीपक के परिवार के सदस्य भी शामिल थे। हादसे की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वाहन चालक को झपकी लगने के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ। बता दें कि दीपक के शव का पोस्टमॉर्टम शुक्रवार सुबह किया जाएगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
10 फीट गहरी खाई में गिरी टेम्पो-ट्रैक्स
रायसेन में भोपाल-जबलपुर रोड पर सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। घटना बम्होरी ढाबे के पास बंदर वाली पुलिया के पास सोमवार सुबह 6.30 से 7 बजे के बीच की है। टेम्पो ट्रैक्स (तूफान) पहले पुलिया से टकराई, इसके बाद 10 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। गाड़ी में कुल 9 लोग सवार थे। एसपी पंकज कुमार पांडेय के मुताबिक हादसे में दो महिलाओं, एक बच्ची और तीन पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ड्राइवर को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ। पढ़ें पूरी खबर