Homeझारखंडजमशेदपुर में गोलगप्पा खाती युवती से छेड़खानी: विरोध करने पर भाई-बहन...

जमशेदपुर में गोलगप्पा खाती युवती से छेड़खानी: विरोध करने पर भाई-बहन पर बेस बैट से हमला, युवती के सिर में लगी चोट – Jamshedpur (East Singhbhum) News


जमशेदपुर में गोलगप्पा खाती युवती से छेड़खानी

जमशेदपुर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। रोड नंबर 2 में युवती अपने भाई के साथ गोलगप्पा खा रही थी। इस दौरान इरशाद नाम का युवक और उसके साथी वहां पहुंचे।

.

आरोपियों ने युवती पर भद्दे कमेंट करना शुरू कर दिया। युवती के भाई ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं, आरोपियों ने बेस बैट से युवती के सिर पर भी वार कर दिया।

युवती के सिर में लगी गंभीर चोट

हमले में युवती के सिर में गंभीर चोट आई। उसे तुरंत एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है।

वे आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से इलाके में कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version