जमशेदपुर में गोलगप्पा खाती युवती से छेड़खानी
जमशेदपुर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। रोड नंबर 2 में युवती अपने भाई के साथ गोलगप्पा खा रही थी। इस दौरान इरशाद नाम का युवक और उसके साथी वहां पहुंचे।
.
आरोपियों ने युवती पर भद्दे कमेंट करना शुरू कर दिया। युवती के भाई ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं, आरोपियों ने बेस बैट से युवती के सिर पर भी वार कर दिया।
युवती के सिर में लगी गंभीर चोट
हमले में युवती के सिर में गंभीर चोट आई। उसे तुरंत एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है।
वे आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से इलाके में कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है।