चोर आलमारी से लाखों रुपए के गहने और नकद राशि चुराकर फरार हो गए।
जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बंद घर से 20 लाख रुपए की संपत्ति की चोरी कर ली। चोर अपने साथ गहने और एक लाख रुपए नगद ले गए। यह घटना बुधवार को हुई।
.
परिवार घर में ताला लगा किसी कार्यक्रम में गया हुआ था। इस दौरान चोरों ने घर के पीछे से घुसकर दरवाजे की कुंडी तोड़ी और आलमारी से लाखों रुपए के गहने और नकद राशि चुराकर फरार हो गए।
चोरों ने घर से एक किलोमीटर दूर गहनों के खाली डिब्बे को फेंक दिया। इधर, चोरी की सूचना के बाद पुलिस ने डॉग स्क्वाड को मौके पर भेजा और जांच शुरू की।