जमशेदपुर के बारीडीह बाजार में स्थित एक शराब दुकान में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। सिदगोड़ा थाना क्षेत्र की इस दुकान में देसी और अंग्रेजी शराब बेची जाती है।
.
दुकान के कर्मचारी अरविंद कुमार को सुबह 8 बजे आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया। सिदगोड़ा थाना पुलिस और झारखंड सरकार की दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची।
दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू
दमकल कर्मियों ने काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखे करीब 70 हजार रुपए की नकदी और बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें जल चुकी थीं। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। दुकान मालिक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि कहीं यह किसी साजिश का नतीजा तो नहीं है।