पर्यटकों के प्रवेश पर रोक होने से बी फॉल सुना पड़ा है।
मध्यप्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी का लोकप्रिय पर्यटन स्थल बी फॉल पिछले 8 दिनों से बंद पड़ा है। गर्मी में जहां पर्यटक इस झरने का मजा लेने आते हैं, वहीं अब सड़क निर्माण के कारण उन्हें मायूसी का सामना करना पड़ रहा है।
.
जानकारी के अनुसार, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) प्रबंधन द्वारा 800 मीटर लंबी सीमेंट-कॉन्क्रीट (सीसी) सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी लागत 22 लाख रुपए है। यह सड़क घुमावदार और संकरी होने के कारण पर्यटकों की सुविधा के लिए बनाई जा रही है। STR के सहायक संचालक संजीव शर्मा ने बताया कि 30 मार्च तक मार्ग को खोलने का लक्ष्य रखा है।
सड़क का निर्माण किया जा रहा है।
केवल बी फॉल पॉइंट बंद, बाकी सभी पर्यटन स्थल खुले पचमढ़ी आने वाले पर्यटक अभी भी धूपगढ़, अप्सरा फॉल, महादेव, राजेंद्र गिरी पर्वत और पाण्डव गुफाओं का आनंद ले सकते हैं। जिसके लिए टूरिस्ट को जिप्सी किराए पर लेना होता है। पैकेज में निर्धारित पॉइंट पर जिप्सी और गाइड टूरिस्ट को ले जाते है। फिलहाल में बी फॉल पॉइंट है। बाकी सभी पॉइंट चालू है। जिस वजह से टूरिस्ट गर्मी में बी फॉल का आनंद ले पा रहे।
हालांकि, बी फॉल मार्ग के बंद होने से पर्यटक थोड़े निराश हैं। जिम्मदारों का कहना है कि जल्द ही बी फॉल दोबारा खुलने से पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।
प्रशासन की लगातार निगरानी सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए STR के रेंजर विवेक तिवारी लगातार निगरानी कर रहे हैं। प्रबंधन का कहना है कि सड़क निर्माण पूरा होते ही मार्ग खोल दिया जाएगा और पर्यटक फिर से इस खूबसूरत झरने का आनंद ले सकेंगे।
देखिए तस्वीरें…
पचमढ़ी बायसन लॉज में सूचना चस्पा की गई है।
सड़क निर्माण की क्वालिटी पर एसटीआर अफसर निगरानी रख रहे है।