झाझा नगर क्षेत्र में सोमवार की रात रेलवे इंडियन इंस्टीट्यूट के पास बदमाशों ने एक ऑटो चालक पर लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने इलाज के लिए उसे झाझा अस्पताल में भर्ती कराया।जहां डॉक्टर में द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेह
.
घायल युवक ने बताया कि वह अपने ऑटो से रेलवे स्टेशन जा रहा था, तभी रेलवे इंडियन इंस्टीट्यूट के पास घात लगाकर बैठे तुलसी यादव, धारो यादव और 4-5 अन्य लोगों ने उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने लोहे की रॉड और डंडे से बुरी तरह मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक ने झाझा थाना पुलिस को घटना की सूचना दी है।
दो जगह आई फैक्चर
डॉक्टर बी.के, राय ने बताया कि पेशेंट काफी गंभीर अवस्था में आया था। एक लड़का है जो ऑटो चालक है उसके साथ लगभग 8 से 10 लड़के के द्वारा पिटाई की गई है। पेशेंट के दो जगह में फैक्चर भी है। सर में चोट लगी है,अंदरूनी चोटे भी आई है। अंदरूनी चोट लगने के कारण गंभीर परिणाम भी आ सकते हैं। जिसके कारण युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई झाझा पुलिस ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।