Homeबिहारजमुई में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत: जमुई से धनबाद...

जमुई में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत: जमुई से धनबाद जा रहा था, जांच में जुटी RPF – Jamui News


जमुई के झाझा-सिमुलतला मुख्य रेलखंड पर घोरपारन हॉल्ट के पास पोल संख्या 354/8 के पास सोमवार की रात करीब 3 बजे धनबाद जा रहे एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव निवासी आनंदी सिंह के पुत्र आकाश तौमर के रूप म

.

घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को झाझा रेल थाना ले गई। मृतक के पास से मिले मोबाइल, आधार कार्ड और जमुई से कुमरडूबी स्टेशन का रेल टिकट से उसकी पहचान की गई।

धनबाद जाने के दौरान हुआ हादसा

मृतक के चचेरे भाई अमित कुमार ने बताया कि आकाश इंटरसिटी एक्सप्रेस से धनबाद जा रहा था, जहां धनबाद जिले के निरसा में उसकी मेडिकल दुकान थी। वह बचपन से ही धनबाद में रहता था, जहां पहले उसके पिता की मेडिकल दुकान थी। वर्तमान में उनके पिता खैरा में मेडिकल दुकान चलाते हैं। घटना की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जांच में जुटी पुलिस

झाझा थानाध्यक्ष बृंद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है और परिजनों के पहुंचने के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version