Homeछत्तीसगढबीजेपी का घोषणापत्र जारी, कांग्रेस अब भी इंतजार में: कांग्रेस ने...

बीजेपी का घोषणापत्र जारी, कांग्रेस अब भी इंतजार में: कांग्रेस ने पहले बीजेपी का प्लान देखा, अब अपनी रणनीति में कर सकती है बदलाव – Raipur News


छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव की वोटिंग 11 फरवरी को होगी और अब महज 8 दिन बाकी हैं। बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है, लेकिन कांग्रेस अब तक इंतजार में है।

.

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस का घोषणा पत्र तैयार है लेकिन बीजेपी का मेनिफेस्टो देखने के बाद इसमें कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।

बीजेपी आगे, कांग्रेस अभी भी लेट

बीजेपी ने जनता के सामने अपने प्लान और वादे रख दिए हैं, जबकि कांग्रेस अभी तक घोषणापत्र पर काम कर रही है। हालांकि, कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ एक आरोप पत्र जरूर जारी किया है, जिसमें उन्होंने राज्य सरकार के एक साल के कामकाज पर सवाल उठाए हैं।

प्रत्याशियों की लास्ट मिनट घोषणा

कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नाम अनाउंस करने में भी देरी की। कई वार्ड्स में नामांकन दाखिल होने की लास्ट रात तक उम्मीदवारों के नाम जारी नहीं किए गए। रायपुर में तो 4 वार्डों की लिस्ट नामांकन के बाद रिलीज की गई। इससे जाहिर है कि कांग्रेस को कैंडिडेट सिलेक्शन में भी स्ट्रगल करना पड़ा।

घोषणापत्र में देरी – प्लानिंग या मजबूरी?

बीजेपी ने अपना घोषणापत्र पहले ही जारी कर दिया, जिससे अब कांग्रेस की देरी पर सवाल उठ रहे हैं। क्या कांग्रेस घोषणापत्र तैयार करने में दिक्कत झेल रही है, या फिर यह एक स्ट्रेटेजी है कि पहले बीजेपी का घोषणापत्र देख लें और फिर अपना जारी करें?

पार्टी के पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का कहना है कि घोषणापत्र तैयार है और जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि जहां भी कांग्रेस की निकाय सरकार रही, वहां अच्छा काम हुआ है और घोषणापत्र जारी करने में कोई दिक्कत नहीं है।

घोषणा पत्र से पहले कांग्रेस ने आरोप पत्र जारी किया है।

आरोप पत्र आया, क्या उपलब्धि पत्र भी आएगा?

कांग्रेस ने घोषणापत्र से पहले बीजेपी पर अटैक करते हुए आरोप पत्र जारी किया है। लेकिन सवाल ये है कि क्या कांग्रेस अपने पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों को भी जनता के सामने रखेगी? पिछली बार कांग्रेस ने निकायों को मॉडर्न बनाने और बेहतर सुविधाएं देने के वादे किए थे, लेकिन क्या वे पूरे हुए?

घोषणा पत्र समिति के संयोजक सत्यनारायण शर्मा ने कहा है कि मेनिफेस्टो तैयार है और कभी भी प्रदेश अध्यक्ष इसका विमोचन कर देंगे।

घोषणापत्र तैयार, लेकिन सीक्रेट!

घोषणापत्र समिति के संयोजक और पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा के अनुसार, कांग्रेस का घोषणापत्र तैयार हो चुका है और प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंप दिया गया है। लेकिन इसे अभी तक पब्लिक नहीं किया गया है। शर्मा ने बताया कि घोषणापत्र को पहले कार्यकर्ताओं और जनता से डिस्कशन कर तैयार किया गया है और अब किसी भी समय रिलीज हो सकता है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस कब तक अपना घोषणापत्र जारी करती है और उसमें क्या नए वादे होते हैं। क्योंकि बीजेपी के पहले घोषणापत्र जारी करने से कांग्रेस पर प्रेशर बढ़ गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version